जानिये एटीट्यूड वाली लड़की क्यों संवार सकती हैं आपका जीवन Attitude girl is best for your life, Hindi By Adesh Babu
जानिये एटीट्यूड वाली लड़की क्यों संवार सकती हैं आपका जीवन – Attitude girl is best for your life, Hindi : आपके जीवन को किस तरह की लड़की संवार सकती है? सीदी साधी? जो आपके फैसलों पर उंगली न उठाए। तेज तर्रार, जो आपको हर रोज नई सलाह दे? या बॉसी एटीट्यूड वाली लड़की, जो आप गलत करें, तो सर पर सवार हो जाए? एक रिसर्च के मुताबिक किसी भी व्यक्ति की लाइफ उठापटक वाली जिंदगी को सिर्फ बॉसी एटीट्यूड वाली लड़कियां ही सुधार सकती हैं। आगे की स्लाइड्स में जानिए, बॉसी एटीट्यूड वाली लड़की क्यों संवार सकती हैं आपका जीवन
1. आपका जीवन बॉसी एटीट्यूड वाली लड़की ही सुधार सकती है, क्योंकि वो काम से काम रखती हैं। वो फालतू की बातों पर ध्यान नहीं देती।
2. ऐसी लड़की के सामने आप फालतू के सवाल नहीं पूछ सकते। और न ही फालतू के शौकों का प्रदर्शन कर सकते हैं. क्योंकि वो एक मिनट में आपको सुधार देगी।
3. बॉसी एटीट्यूड वाली लड़की अन्याय को बर्दास्त नहीं करेगी। चाहे वो आपके घर में हो रहा हो, या पड़ोसी के गर।
4. ऐसी लड़की आपकी फालतू और बेमतलब की बातों पर ध्यान नहीं देगी और न ही गलत बात पर आपका समर्थन करेगी।
5. ऐसी लड़की भविष्य को लेकर हमेशा आपको चेताती रहेगी। आप भटक नहीं पाएंगे।
6. बॉसी एटीट्यूड वाली लड़की से आप सीख सकते हैं कि किसी के लिए आपको बदलने की जरूत नहीं हैं। वो कोई भी हो। बॉस या अन्य कोई।
7. ऐसी लड़की को किस चीज की जरूरत है, वो कहने में बिल्कुल भी हिचकेगी नहीं। इसलिए तैयार रहें।
8. बेडरूम में तो आप जबरदस्ती चला ही नहीं सकते। तुरंत आपको दूसरी तरफ ढकेल देगी। ऐसे में बैलेंस लाइफ जीना आपकी मजबूरी हो जाएगी, जो अंतत: आपके हित में ही रहेगी।
9. बॉसी एटीट्यूड वाली लड़की ये जानती है कि आपके लिए क्या सही है, क्या गलत। वो गलत बातों में हस्तक्षेप करेगी ही।
No comments