दिल टूटने के बाद निराश न हो क्योंकि ब्रेकअप से होते है यह फायदे Breakup Benefits in Hindi By Adesh babu
Breakup Benefits in Hindi

ब्रेकअप से होते है यह फायदे | Breakup Benefits in Hindi : जब किसी इंसान को प्यार होता है तो वह उसकी जिंदगी का सबसे खुशनुमा समय होता है, लेकिन जब अचानक से रिश्ते टूट जाते हैं तो ऐसा लगता है जैसे कि पल भर में सब कुछ ही खत्म हो गया. कुछ लोग तो इस सदमे को सह भी नहीं पाते तथा कुछ लोग गंभीर डिप्रेशन में चले जाते हैं, वहीं कुछ को लगता है कि अब जिंदगी में कुछ भी नहीं बचा.
यह एक दम सच है कि किसी भी रिश्ते का टूटना इंसान को अंदर से झकझोर देता है, लेकिन सिक्के का एक दूसरा पहलू यह है कि ब्रेकअप के भी कुछ फायदे होते हैं, जो किसी भी इंसान को पहले से कहीं ज्यादा बेहतर बनाते है. आज हम जानेंगे ब्रेकअप के इन्हीं फायदों के बारे में:
#1. एक रिश्ता, प्यार आपको बहुत सारी यादें तथा अनुभव देता है और यही अनुभव आपको पहले से ज्यादा समझदार और जिम्मेदार बनाते हैं. जिसके कारण किसी और से रिश्ता जोड़ने से पहले इन बातों का ध्यान रख सकते हैं की जिन बातों के कारण आपका पिछला रिश्ता टूटा था वह बाते दुबारा न दोहराए.
#2. ब्रेकअप होने का एक सबसे पॉजिटिव पहलू यह है कि आप अपनी भावनाओं पर काबू करना सीख जाते हैं. जहां पहले आप अपनी भावनाओं पर काबू नहीं कर पाते थे, वही ब्रेकअप के बाद आप पहले से ज्यादा स्थिर और मजबूत हो जाते हैं.
#3. रिश्ते के टूटने के बाद इंसान को दुनिया की सबसे बड़ी सच्चाई का पता चलता है और वह यह है कि इस दुनिया में कुछ भी परमानेंट नहीं है और दुनिया में लोग तथा फीलिंग्स बदलती ही रहती है.
#4. जब पहली बार किसी को प्यार होता है तो उसे हमेशा यही लगता है कि प्यार जिंदगी में केवल एक ही बार होता है और यही बात बार-बार हर किसी को बताई भी जाती है लेकिन जब ब्रेकअप होता है तब पुराने रिश्ते से निकलकर एक नई जिंदगी की शुरुआत होती है तथा फिर प्यार होता है वह फिर से जिंदगी में बहांर आती है, जो दुनिया का एक दूसरा सच भी बताती है कि इस संसार में चीजें हमेशा बदलती रहती है.
#5. यह एक कड़वा सच है कि प्यार में पड़ने के बाद जाने-अनजाने हमारा फ्रेंड सर्कल खत्म हो जाता है तथा हम अपने दोस्तों से दूरी बना लेते हैं क्योंकि हमारा जीवन केवल हमारा पार्टनर बन जाता है और यही वजह है कि ब्रेकअप होने के बाद सबसे ज्यादा धक्का भी हमे ही लगता है. लेकिन ब्रेकअप होने के बाद हम ढेर सारे दोस्त दुबारा से बना सकते हैं और अपनी जिंदगी खुलकर जी सकते हैं.
#6. किसी भी रिश्ते में व्यक्ति के पास अपने लक्ष्य पर ध्यान देने का समय नहीं होता तथा वह अपने लक्ष्यों से पिछड़ता चला जाता है. लेकिन ब्रेकअप के बाद हमारे पास समय होता है कि हम अपने लक्ष्य को दोबारा पूरा कर सके.
Breakup Benefits in Hindi

#7. ब्रेकअप का एक और मजेदार फायदा यह है कि अब आपको उटपटांग सवालों के जवाब नहीं देने पड़ेंगे जैसे कि आप अभी कहां हैं, घर कितने बजे पहुंचे, कितने बजे निकलोगे जैसे जवाबों के लिए अब आप को तैयार होने की कोई जरूरत नहीं.
#8. ब्रेकअप का एक मजेदार फायदा यह भी है कि अब आपकी पॉकेट मनी सिर्फ आप की है और अब आपको कोई उटपटांग खर्चा करने की कोई आवश्यकता नहीं. यानी कि अब आप अपने पैसों को अपने ऊपर खर्च कर सकते हैं.
#9. आमतौर पर यह देखा जाता है कि कुछ लोगों का इंटरेस्ट फिल्मों के मामले में हमेशा से ही अलग अलग होता है और खास तौर पर लड़के तथा लड़कियों के मामले में तो पसंद हमेशा उलटी ही होती है. लेकिन ब्रेकअप के बाद अब एक दूसरे की फिल्में देखने से छुटकारा मिल जाता है.
#10. ब्रेकअप के बाद अब आप आराम से आराम कर सकते हैं मतलब कि अब आपको सोते-सोते मैसेज करने की या एकदम सुबह-सुबह नींद से उठकर जवाब देने की कोई जरूरत नहीं. अब आपकी जिंदगी पूरी तरह से आपकी है जिस पर अब कोई कंट्रोल करने वाला नहीं. अब आप जैसे चाहे वैसे सो सकते हैं और जितना चाहे उतना भी सो सकते हैं.
#11. अभी तक आप पंजाबी सोंग्स, लव सोंग्स या वेस्टर्न सोंग्स ही सुनते आ रहे थे लेकिन ब्रेकअप होने के बाद अचानक आपको मोहम्मद रफी तथा मुकेश के लिए दुआएं देने का मन करेगा क्योंकि ब्रेकअप होने के बाद ही इनके दर्द भरे गाने समझ में आने लगते हैं.
Tags ----- breakup,break up,love tips in hindi,break up tips in hindi,break up reasons in hindi,breakup video in hindi,breakup karne ke tarike in hindi,breakup ke baad,benefits of breakup,benefits of a breakup,boyfriend se break up tips in hindi,move on after breakup in hindi,girlfriend se breakup kaise kare in hindi,breakup benefits,breakup reasons hindi,why breakup happens hindi,breakup hindi
No comments